पर्यावरण : दिल्ली में छठी क्लास से स्कूलों को खोलने की इजाजत

देश नई दिल्ली शिक्षा
Spread the love

नई दिल्ली। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने दिल्ली में छठी कक्षा और उससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूलों को 18 दिसंबर से खोलने की इजाजत दे दी है।

हालांकि स्कूलों की पढ़ाई ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन भी होती रहेगी। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-मान्यता प्राप्त, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड के सभी स्कूल 18 दिसंबर से कक्षा छह और उससे ऊपर के लिए खुल जाएंगे। आयोग ने 16 नवंबर को सभी स्कूलों, कॉलेजों से अगले आदेश तक बंद रखने और ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने को कहा था।