- एसीसी ने कोयला मंत्रालय को दी जानकारी, एक जनवरी से संभालेंगे पद
नई दिल्ली। कोल इंडिया की सहायक कंपनी एनसीएल के सीएमडी के रूप में भोला सिंह की नियुक्ति की मंजूरी मिल गई है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 29 नवंबर को इसकी स्वीकृति दे दी है। इसकी सूचना कोयला मंत्रालय को दी है। वह वर्तमान में कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीसीएल में निदेशक (तकनीकी/पीएंडपी) के पद पर कार्यरत हैं।
कोयला मंत्रालय ने एनसीएल के सीएमडी के पद पर भोला सिंह की नियुक्ति का प्रस्ताव एसीसी को भेजा था। एसीसी ने नोटिस में लिखा है कि भोला सिंह की नियुक्ति 01 जनवरी, 2022 से 31 जनवरी, 2024 तक के लिए होगी। उनका वेतनमान 1.80 लाख से 3.20 लाख रुपये तक होगी।
जानकारी हो कि एनसीएल के सीएमडी के लिए 26 अगस्त, 2021 को इंटरव्यू हुआ था। इसके बाद लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा कर दी थी। कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया से आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में कोल सहित विभिन्न सेक्टर के 10 अफसरों ने हिस्सा लिया था।
भोला सिंह का लगभग 34 वर्षों का लंबा अनुभव रहा है। इस दौरान उन्होंने देश और विदेश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक एवं निजी उपक्रमों में काम कर चुके हैं। उन्होंने आईआईटी, खड़गपुर से माईनिंग इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की। अपने करियर की शुरुआत वर्ष, 1987 में कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल से की। वर्ष, 2008 में एक अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी में अपना योगदान दिया।
इसके बाद सिंगरौली (मध्य प्रदेश) के शासन पावर लिमिटेड में परियोजना निदेशक के रूप में सफलतापूर्वक योगदान देते हुए देश के पहले अल्ट्रा मेगा पावर परियोजना (6X660MW) में कार्य किया। इनके नेतृत्व में शासन परियोजना को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 2017 में नेशनल सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया।