नई दिल्ली। CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य मृतकों के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंसों से ले जाया जा रहा था। इस बीच एक एम्बुलेन्स का एक्सीडेंट हो गया।
गुरुवार सुबह पार्थिव शरीर वेलिंग्टन से मद्रास रेजिमेंटल सेंटर ला जाया गया। वहां से पार्थिव शरीर सुलूर एयरबेस ले जाए जा रहे थे कि एक एम्बुलेंस का संतुलन बिगड़ गया और वह पहाड़ी से जा टकराई। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बुधवार दोपहर में तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना के हेलीकाप्टर MI 17 V5 क्रैश होने से CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 जांबाजों की शहादत हो गई थी। इन शवों को सैन्य सम्मान के साथ मद्रास रेजिमेंटल सेंटर लाया गया और वहां शोक सभा के बाद इन पार्थिव शरीरों को दिल्ली भेजा जा रहा है।