इंदौर में ड्रग्स सप्लाय करने पहुंची एयरहोस्टेस गिरफ्तार

अन्य राज्य देश
Spread the love

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुंबई की एक युवती को 10 लाख की कीमत जितना 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है।

युवती 31 दिसंबर की पार्टी के लिए तस्करों को डिलीवरी देने के लिए आई थी। युवती बच्चों के डायपर में ड्रग्स छुपा कर लाती थी। पुलिस को युवती के बारे में मुखबिरों से सूचना मिली थी। पुलिस ने संदिग्धों पर नजर रखी थी। दो दिन पहले क्राइम ब्रांच की टीम ने कस्टमर बनकर तस्करों से संपर्क किया और युवती को गिरफ्तार किया। आरोपी युवती पहले एयरहोस्टेस रह चुकी है।

पुलिस के मुताबिक, युवती के पास से नेपाल और बहरीन की भी मुद्रा मिली है। पूछताछ के दौरान युवती ने मुंबई और इंदौर के कई तस्करों के नाम कबूल हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवती मानव तस्करी के आरोपी सागर जैन उर्फ सैंडो के गिरोह से भी जुड़ी है। वह हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग सप्लाई करती है।