खिल्ली उड़वाने के बाद यूपी उच्च शिक्षा आयोग ने वापस किया अकबर ‘इलाहाबादी’ का नाम

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश। अकबर ‘इलाहाबादी’ का नाम बदलने वाली यूपी सरकार ने कदम पीछे खींच लिए हैं। सूबे के उच्च शिक्षा आयोग ने पिछले दिनों शायरों के तखल्लुस (उपनाम) ही बदल डाले। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी का नाम आयोग ने अपनी वेबसाइट में अकबर ‘प्रयागराजी’ कर दिया था।

जब आयोग की सोशल मीडिया में खिल्ली उड़ी तो जाकर अफसरों को होश आया और वेबसाइट पर फिर सही नाम लिखे गए। इलाहाबाद के ही व्यंगकार अभय अवस्थी ने कहा कि यूं तो फैजाबाद का नाम भी बदलकर अयोध्या हो गया है। लगता है वो दिन दूर नहीं जब फैजाबाद के मशहूर शायर मेराज फैजाबादी का नाम ‘मेराज अयोध्यावासी’ हो जाएं।