पीयूष जैन के बाद इत्र लॉन्च करने वाले इस समाजवादी के घर छापा

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। यूपी में पीयूष जैन के बाद समाजवादी इत्र लॉन्च करने वाले पुष्पराज जैन के घर जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने छापा मार दिया है। कानपुर और कन्‍नौज में पीयूष जैन के घर से 194 करोड़ रुपए और 23 किलो सोना मिलने के बाद डीजीजीआई के निशाने पर टैक्‍स चोरी की आशंका वाले कई और कारोबारी आ गए हैं।

आज सुबह-सुबह डीजीजीआई विजिलेंस की टीम दो बड़े इत्र कारोबारियों के यहां पहुंची। इनमें से एक समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्‍पराज पम्‍पी हैं और दूसरे मलिक मियां। बताया जा रहा है कि नोएडा, कानपुर सहित यूपी के अलग-अलग 50 स्‍थानों पर छापेमारी चल रही है।