मुंबई। अभिनेता सोनू सूद नेशनल शूटर कोनिका लायक की मौत से दुखी हैं। उन्होंने ट्वीट अपनी भावनाएं व्यक्त की। अभिनेता ने राष्ट्रीय स्तर के खेल में भाग लेने के लिए उसे राइफल उपलब्ध करायी थी।
बतातें चलें कि कोनिका लायक की मौत 16 दिसंबर को कोलकाता में रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। वह कोलकाता के बाली में रहकर जयदीप कर्मकार शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण ले रही थी।
कोनिका ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशेष पहचान बनाई थी। झारखंड के लिए कई पदक भी जीते थे। उसका चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था। राइफल के अभाव में जब वह राष्ट्रीय स्तर के खेल में हिस्सा नहीं ले पा रही थी। उस वक्त अभिनेता सोनू सूद ने उसे राइफल उपलब्ध करायी थी। उसने अभिनेता सोनू सूद से देश के लिए राष्ट्रीय पदक लाने का वादा किया था।
कोनिका नायक की मौत की खबर मिलने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा,
‘इस दुखद खबर से दिल पूरी तरह टूट गया।
मुझे याद है जब कोनिका को राइफल भेंट की थी तो उसने मुझे ओलंपिक्स का मेडल लाने का वादा किया था। आज वो सब खत्म हो गया।
ईश्वर उसके परिवार को शक्ति दे।’
अभिनेता ने लिखा,
‘आज सिर्फ मेरा नहीं,
सिर्फ धनबाद का नहीं,
पूरे देश का दिल टूटा है।’