नौकरी छोड़ महिला सिर्फ चलाती है मोबाइल, पाल रही 12 बच्चे!

दुनिया
Spread the love

अमेरिका। ब्रिटनी चर्च नाम की 33 साल की महिला ने अपनी फैक्ट्री की नौकरी छोड़कर घर में बैठने का फैसला कर लिया। 12 बच्चों की मां अब सिर्फ अपने फोन पर वीडियो बना-बनाकर लंबा-चौड़ा परिवार पाल रही हैं। उन्हें फैक्ट्री की नौकरी के दौरान घंटों तक बाहर रहना पड़ता था। लेकिन अब वो घर में बैठे-बैठे वीडियो बनाती हैं और इससे मिलने वाले पैसों से अपना घर आराम से चला रही हैं।

12 बच्चों का परिवार होने के मतलब हम सभी समझते हैं। उन्हें हर महीने हज़ारों रुपये सिर्फ खाने-पीने पर लगाने पड़ते हैं। इसके बाद बच्चे के कपड़े और डायपर के खर्चे अलग से होते हैं। अमेरिकन महिला ब्रिटनी को इसके लिए ज्यादा स्ट्रगल नहीं करना पड़ता, क्योंकि उन्होंने अपना बिजनेस शुरू कर लिया है।

टिकटॉक पर ब्रिटनी के 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं और यही मिलकर उनके घर का खर्च उठा रही हैं। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ब्रिटनी को मिलने वाले व्यूज़ से वे पैसे कमाती हैं और उन्हें इसके लिए कहीं भी जाना नहीं पड़ता।