सपा सरकार बनने पर मुफ्त मिलेगी 300 यूनिट बिजली : ओमप्रकाश राजभर

उत्तर प्रदेश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता से झूठे वायदे किये। भाजपा का एक ही एजेंडा है कि जनता को हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर बांटा जाये। विधानसभा चुनाव में भाजपा को जमीन में दफनाने के बाद ही हम दम लेंगे। वह राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहद्दीपुर में आयोजित कश्यप अधिकार सम्मेलन मंच में 19 दिसंबर को बोल रहे थे।

राजभर ने कहा कि सरकार जातीय जनगणना बच रही है। विभिन्न प्रकार के जानवरों की गणना हो सकती है तो फिर आदमी की क्यों नहीं हो सकती। हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में आते ही जनता के लिये पांच साल तक पानी, शिक्षा और इलाज की मुफ्त व्यवस्था करेगी।

राजभर ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले व्यक्ति मोदी हैं। उन्होंने नारा दिया था कि देश नहीं बिकने दूंगा, लेकिन रेलवे, एलआईसी, एयर इंडिया, बीएसएनएल, बैंकें बेची जा रही है।

राजभर ने कहा कि जिस दिन अखिलेश उत्तर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे, उस दिन 300 यूनिट मुफ्त बिजली की घोषणा की जायेगी। जब तक जातिवादी जनगणना नहीं करायी जायेगी, तब तक विकास नहीं होगा। हम चाहते है कि देश में एक शिक्षा हो। अमीर का बेटा कम्प्यूटर और गरीब का बेटा कबूतर नहीं पढ़ेगा। सपा सरकार आने पर एक समान शिक्षा को मंजूरी दी जायेगी।

कार्यक्रम का संचालन मंदीप यादव ने किया। जिलाध्यक्ष नदीम फारूकी, डॉ सुबोध यादव, डॉ जितेन्द्र यादव, महेन्द्र कटियार, अरशद जमाल सिद्दीकी, उमेश यादव, जिला अध्यक्ष सुनील सुहैल देव, राजेश कश्यप, प्रदेश महासचिव अशोक कुमार कश्यप, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रेमचंद्र कश्यप आदि प्रमुख थे।