नई दिल्ली। तेलंगाना निवासी मानसा वाराणसी मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट का हिस्सा बनेंगी। अब जब इस इवेंट में महज कुछ दिन ही बचे हैं तो मानसा एक बार फिर से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। 10 फरवरी को आयोजित फेमिना मिस इंडिया में तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने बाजी मारी और ताज अपने नाम कर लिया। अब 24 साल की मानसा 16 दिसंबर को होने वाले मिस वर्ल्ड 2021 पेजेंट की तैयारी कर रही हैं।
मानसा वाराणसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर देख फैंस उनकी तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस प्राची देसाई से कर रहे हैं। मानसा मिस इंडिया तेलंगाना 2020 जीतने के बाद मिस इंडिया 2020 का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं।
मानसा का जन्म हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। पेशे से मानसा फाइनेंशियल एक्सचेंज इंफॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। इनकी पढ़ाई वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से की है। बचपन से मानसा वाराणसी बहुत ही ज्यादा शर्मिली थीं। संगीत में इन्हें बहुत ही ज्यादा रूची है। साथ ही वे प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं।