भोपाल। भोपाल के गौतम नगर से 20 नवंबर को एक 20 वर्षीय एक लड़की का अपहरण कर इंदौर के किराए के मकान में लड़की के साथ रेप किया गया। पीड़िता के परिवार वालों ने गौतम नगर थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के दूर के रिश्तेदार ने उसे मिलने के लिए बुलाया, जब वह वहां गई तो आरोपी ने पीड़िता पर अपने साथ इंदौर आने का दबाव बनाया। जब उसने विरोध किया तो उसने उसे धमकी दी कि वह आत्महत्या कर लेगा।
आरोपी उसे इंदौर में किराए के फ्लैट में ले गया और उसके साथ रेप किया। पीड़िता की शिकायत पर रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।