राजस्थान। राजस्थान के हनुमानगढ़ इलाके के फेफाना गांव के एक 16 साल के लड़के ने अपने ही मां-पिता की हत्या कर दी। उसने दोनों को कुल्हाड़ी से काट डाला। इतना ही नहीं, उसने अपने भाई को भी कुल्हाड़ी से हमलाकर अधमरा कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी नाबालिग नशे का आदी था, जिसके कारण घरवालों ने उसे गांव अमरपुरा के नशा मुक्ति केंद्र भेजा था।
वहां से वापस आने के कुछ दिन के बाद जब युवक को पता लगा कि उसे घरवाले फिर से नशा मुक्ति केन्द्र भेजना चाहते हैं, तो उसने वारदात को अंजाम दे दिया।