बिहार में शराब की सूचना पर कार्रवाई नहीं करने वाले थानेदार समेत 12 जवान सस्पेंड

देश बिहार
Spread the love

भोजपुर। बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से लागू करने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई में तेजी दिख रही है।

इसी कड़ी में भोजपुर के एसपी विनय तिवारी ने शराब की सूचना के बाद भी कार्रवाई नहीं करने वाले थानेदार समेत 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि तीन- चार दिन पहले नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा इलाके में शराब बेचने की सूचना मिली थी।

सूचना मिलने के बाद आरा नगर थाना के कोतवाल को कार्रवाई करने का आदेश दिया गया था। कोतवाल की शिथिल कार्यशैली से नाराज एसपी ने थानाध्यक्ष समेत 12 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

एसपी ने कहा कि शराबबंदी कानून को लेकर जिला पुलिस अलर्ट है। शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसी भी सूचना पर पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है। पुलिस को इसमें सफलता भी मिल रही है। कई पुलिस अधिकारी इसमें बेहतर काम कर रहे हैं। कुछ अधिकारी लापरवाही भी दिखा रहे हैं, जिनके खिलाफ विभाग सख्ती से पेश आ रही है।