नई दिल्ली। लोगों के लिए पार्क खुलना काम बात है। आये दिन यह हर जगह खुलता रहता है। लोगों के इतर किसी के लिए पार्क आम तौर पर विदेशों में खुलता है। इस बार यह देश में खुला है। जी हां, कुत्तों के लिए पार्क खुला है। इसमें कुत्ते मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं।
दिल्ली में उत्तरी नगर पालिका (MCD) ने पुराने राजेंद्र नगर इलाके में ‘पेट डॉग’ पार्क खोला है। इसमें कई तरह की सुविधा भी है। लोग अपने-अपने कुत्तों को लेकर यहां पहुंच रहे हैं। इसका लुत्फ भी कुत्ते उठा रहे हैं।
एक पेट ओनर प्रणिका ने बताया कि इस पार्क में पेट्स के लिए सी-सॉ, जंपिंग झूला, स्लाइडिंग, केव झुले हैं। इससे ये एक्टिव रह सकते हैं। मुझे लगता है कि इस तरह के पार्क सभी क्षेत्रों में होने चाहिए।