संजय कुमार सिन्हा
बड़बिल (ओडिशा)। बोलानी थाना क्षेत्र के मटकम बेरा स्थित लौह आयस्क कंपनी पीटीसीएल का ग्रामीणों ने घेराव किया। इसमें स्थानीय द्रवी चौक एवं आसपास के महिला और पुरूष शामिल थे। बाद में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को वहां से हटाया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पीटीसीएल कंपनी प्रबंधन ने स्थानीय लोगों को रोजगार देने का वादा किया गया था। कंपनी प्रबंधक से वार्ता के लिए दर्जनों बार मिलने की कोशिश की गई। हालांकि कभी भी कंपनी से कोई मिलने नहीं आया।
ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी से उत्पन धूल से आसपास की खेती योग्य जमीन बर्बाद हो चुकी है। इस बारे में अनेको बार लिखित शिकायत कंपनी से की गई। उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया। बाध्य होकर ग्रामीणों को घेराव का कदम उठाना पड़ा।