बिहार के खनन मंत्री के ओएसडी समेत तीन के ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी, जानिए पूरा मामला

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार सरकार में खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी विजिलेंस (एसयूवी) के निशाने पर हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज मंत्री के ओएसडी के तीन ठिकानों पर छापा मारा है। पटना, अररिया और कटिहार में निगरानी की छापेमारी जारी है। सुबह-सुबह स्पेशल विजिलेंस यूनिट की रेड से हड़कंप मच गया।

मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार, ओएसडी के भाई धनंजय कुमार और उनकी महिला मित्र रत्ना चटर्जी विजिलेंस के निशाने पर चढ़े हैं। तीनों के ठिकानों पर रेड मारा गया है। विजिलेंस ने रत्ना चटर्जी के अररिया स्थित घर से 15 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं।

वहीं ओएसडी के भाई धनंजय कुमार ने रत्ना चटर्जी के खाते से बड़े ट्रांजेक्शन भी किए हैं, जिसके सबूत मिलने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही दिल्ली व पश्चिम बंगाल में अकूत संपत्ति के कागजात भी मिले हैं। ओएसडी मृत्युंजय कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।