पटना। पटना में निगरानी विभाग के रडार पर एक और अधिकारी चढ़ चुकी हैं। आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की टीम ने मंगलवार की सुबह धनरुआ की सीडीपीओ ज्योति कुमारी के आवास पर छापेमारी की है। पटना के आरपीएस मोड़ स्थित आवास पर छापेमारी की गई।
22 नवंबर को विशेष निगरानी इकाई ने धनरुआ सीडीपीओ ज्योति कुमारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। इस आलोक में आज यह छापेमारी की गई। निगरानी की टीम मंगलवार की सुबह जब सीडीपीओ के घर पर पहुंची तो हड़कंप मच गया। विजिलेंस की टीम घर के अंदर जाकर जांच शुरू की।
स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने ज्योति कुमारी के खिलाफ भादवि की धारा 13(1), 13(2) के तहत केस दर्ज किया है। आय से अधिक संपत्ति जुटाने के कारण अधिकारी निगरानी की रडार पर चढ़ी हैं। स्पेशल कोर्ट की ओर से सर्च वारंट लेकर निगरानी की टीम ने छापेमारी के लिए आज दबिश डाली।
रूपसपुर थाना क्षेत्र के आरपीएस मोड़ स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की सूचना है। निलंबित डीटीओ, आइपीएस अधिकारी, इंजीनियर आदि के ठिकानों पर भी इससे पहले रेड हो चुकी है।