अगर आप GK के सवालों का दे सकते है चुटकियों में जवाब , तो इस रिक्शा में ले मुफ़्त सवारी का लुत्फ

अन्य राज्य देश
Spread the love

कोलकाता। सोशल मीडिया पर अजब गजब किस्से लोगों को खूब लुभाते है । इन दिनों बंगाल के एक ई -रिक्शा ड्राइवर का किस्सा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा । यह जनाब लोगों को अपने ई-रिक्शा में मुफ़्त सवारी करा रहे है, लेकिन उस मुफ़्त सवारी के लिए पैसेंजर को देना होता है एक टेस्ट।

दरअसल, यह ई-रिक्शा चालक उन सवारियों से पैसा नहीं लेता, जो उसके जर्नल नॉलेज (GK) के सवालों का सही जवाब देते हैं। जी हां, यह सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा। लेकिन एक फेसबुक यूजर ने जब इस अद्भुत टोटोवाला (Adbhut Totowala) की कहानी शेयर की तो सोशल मीडिया की पब्लिक इस ई-रिक्शा ड्राइवर की फैन हो गई।

फेसबुक (Facebook) यूजर संकलन सरकार (Sankalan Sarkar) ने बंगाल के लिलुहा (हावड़ा जिला) के ई-रिक्शा चालक सुरजंन कर्मकार (Suranjan Karmakar) की कहानी शेयर की।

दरअसल, सुरजंन उन सवारियों को अपने ई-रिक्शा में फ्री राइड देते हैं, जो उनके द्वारा पूछे गए जर्नल नॉलेज 15 सवालों के सही जवाब देते हैं। यह ई-रिक्शा चालक रोजाना रात 2. बजे तक जर्नल नॉलेज के बारे में पढ़ता है। यहां तक वो ‘ललिया बुक फेयर फाउंडेशन’ का सदस्य भी है।