रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में कोरोना का टीकाकरण फिर से शुरू होगा। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमाशंकर वर्मा द्वारा सभी संकाय के छात्रख् पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी, आकस्मिक कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण कराया जा रहा था। टीका की कमी के कारण कुछ समय से टीकाकरण रूक गया था।
डॉ वर्मा ने बताया कि पुनः टीका उपलब्ध कराया जा रहा है। ऐसे में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का कोविशील्ड का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। जो व्यक्ति अभी तक प्रथम टीका या दूसरा डोज नहीं लेे पाये हैं, वे विश्वविद्यालय अस्पताल में टीकाकरण के लिए शीघ्र अपना नामांकन करा लें।
इच्छुक व्यक्ति बीएयू के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ यूएस वर्मा के मोबाइल नंबर 9835167743 पर सूचना देकर अपना नामांकन भी करा सकते हैं। अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी अवश्य पंजीकरण करा ले। टीकाकरण की तिथि जल्द ही तय की जाएगी। समय तय होते ही सभी व्यक्तियों को सूचित किया जाएगा, जिससे समय पर आकर टीका लेने में सुविधा हो।