कोविड टीकाकरण के लिए मस्जिदों से उलेमा करेंगे ऐलान

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

अवनीश कुमार

फर्रूखाबाद (उत्तर प्रदेश)। मुख्य विकास अधिकारी की मौजूदगी में जरारी गांव में कोविड टीकाकरण के लिए उलेमाओं के माध्यम से मस्जिदों से ऐलान कराया गया। इस दौरान सीडीओ ने तीन दिन तक चलने वाले अभियान में शत प्रतिशत लोगों को टीकाकरण कराए जाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपने के निर्देश दिए।

मुख्य विकास अधिकारी एम अरून्मोली ने ग्राम पंचायत जरारी का निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आलोक आर्य, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सोमेश अग्निहोत्री, राजीव चौहान, गुफरान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा और ग्राम पंचायत सचिव मौजूद थे।

मुख्य विकास अधिकारी ने पंचायत भवन में गांव के मौलाना एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक कर टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। उपस्थित मौलाना और उलेमा द्वारा टीकाकरण के लिए मस्जिदों से ऐलान किया गया। स्वास्थ्य कर्मी हृदेश कुमारी को निर्देशित किया गया कि गांव की सभी आशा बहू व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग क्षेत्र व मुहल्लों के हिसाब से टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी जाए। उन्होंने अपने सामने ही टीकाकरण का शुभारंभ कराया।

ग्रामीणों से कहा कि टीका आपके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए है। इसमें भेदभाव की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने अपने मातहतों से कहा कि टीकाकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत जरारी में लगातार तीन दिन कैंप लगाकर ग्राम सचिव, लेखपाल, आशा बहू व आंगनबाड़ी के माध्यम से ग्राम में शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान लेखपाल अनुपस्थित पाए गए कहा की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।