चतरा के टंडवा में जेपीसी के दो नक्सली गिरफ्तार, रेलवे साइडिंग कर्मी से मांगी थी लेवी

Uncategorized
Spread the love

चतरा। चतरा स्थित टंडवा पुलिस ने जेपीसी के दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार नक्सली हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र के बेंगवरी गांव के हैं। इनमें बसंत कुमार पिता चमन साव व अंकित कुमार पिता ईश्वरी साव के नाम शामिल हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ शम्भू नाथ सिंह ने बताया कि हरगड़वा रेलवे साइडिंग में रेक लोडिंग कार्य करने वाले कबरा गांव निवासी केशो साव से जेपीसी के उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी। उसके बाद भी लगातार फोन पर लेवी की मांग की जा रही थी, जिसके बाद केशो साव ने इसकी शिकायत टंडवा थाना में की थी।

टंडवा पुलिस ने थाना कांड संख्या 183/21 के तहत मामला दर्ज किया। मामले की संवेदनशीलता देखते हुए एसपी चतरा ने कांड का खुलासा व अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पुनः चार नवम्बर को नक्सलियों ने लेवी के लिए धमकी दी। सूचना के बाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक सुनियोजित योजना बनाई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।