त्रिपुरा : TMC नेता और टॉलीवुड अभिनेत्री सयानी घोष को जमानत

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस नेता और बांग्ला फिल्मों की अभिनेत्री सयानी घोष को अगरतला के अपर सीजेएम ने जमानत दे दी है। त्रिपुरा पुलिस ने रविवार की दोपहर को उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उन पर हत्या की साजिश रचने और शत्रुता फैलाने के आरोप लगाए गए।

सरकारी वकील बिश्वजीत देब ने अदालत से उन्हें पूछताछ के लिए दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजने का अनुरोध किया। सयानी का बचाव करने वाले वकील शंकर लोध ने अदालत से कहा कि पुलिस के तर्क विरोधाभासी हैं। सयानी के वकील ने ऐसी परिस्थिति में अदालत से अपील की कि धारा 437 की उपधारा 1 के तहत उन्हें जमानत दे दी जाए।