दर्दनाक हादसा: परिवार ने कुछ घंटे पहले वेटर से खिंचवाई थी फैमिली फोटो, वे सभी दुर्घटना में मृत

देश मध्य प्रदेश
Spread the love

मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के सतना जिले में मैहर के पास एक परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। मैहर के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे उन सभी की मौत हो गई। 

इस परिवार ने घटना के कुछ घंटे पहले ही एक होटल में वेटर से एकसाथ फोटो उतरवाई थी और वह उनका आखिरी खुशियों का लम्हा साबित हुआ। सत्यप्रकाश उपाध्याय अपनी पत्नी मोनिका और दस साल की बेटी इशानी और आठ साल के बेटे स्नेह के साथ सतना में एक शादी समारोह में गए थे।

बुधवार की रात को वे वापस लौट रहे थे तो रास्ते में एक होटल में वे रुके और उन्होंने परिवार की ग्रुप फोटो खींची थी। यह फोटो उनकी आखिरी थी और वही घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

सत्यप्रकाश का घर जब करीब 15 मिनट की दूरी पर बचा था तो उनके साथ हादसा हो गया। उनकी कार एक ट्रक से भिड़ गई। इससे सत्यप्रकाश उनकी पत्नी और बेटी ईशानी की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां ट्रामा यूनिट नहीं होने से जबलपुर रेफर किया गया। मगर जब तक वह जबलपुर पहुंचता, इसके पहले ही उसने प्राण त्याग दिए।