रांची। झारखंड सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग कर दी है। कुछ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव रहे प्रभात कुमार का तबादला खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में कर दिया गया है।
झारखंड अन्वेषण एवं खनन निगम लिमिटेड में पदस्थापित आकांक्षा रंजन को अगले आदेश तक झारक्रॉफ्ट के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।