देवघर। देवघर के मधुपुर लहरजोरी में एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इसमें मौके पर ही एक की मौत हो गई। वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। जानकारी मिलने पर मधुपुर लहरजोरी सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस पहुंचकर लोगों को समझा रही थी। लेकिन लोग बिना मुआवजे के मानने को तैयार नहीं थे। सभी लोग शव को वहां रखकर प्रदर्शन कर रहे थे।