औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, नवीनगर रोड पढ़ने गयीं तीन छात्राएं लापता हैं। उनके परिवार वालों ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है। शनिवार से ही इनका कोई अता-पता नहीं है।
थाने में पहले सनहा दिया गया, उसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस तीनों नाबालिग छात्राओं की पड़ताल में जुट गई। जानकारी के अनुसार स्कूल से छुट्टी होने के बाद जब काफी देर तक तीनों छात्राएं घर नहीं लौटीं, तो स्वजनों को चिंता होने लगी। इसके बाद उन्होंने तीनों छात्राओं की काफी खोजबीन की। जब नहीं मिलीं, तो उन्होंने इससे संबंधित शिकायत नवीनगर थाना में की।
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों छात्राएं स्कूल से कोचिंग के लिए निकली थीं। इससे पहले स्कूल में अपनी उपस्थिति भी बनाई थी।


