सीएम का 18 दिसंबर को घेराव करेंगे प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्‍य

झारखंड
Spread the love

  • स्‍कूल टाइमिंग में परिवर्तन सहित अन्‍य मांगों चर्चा के बाद हुआ निर्णय

रांची। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्‍य 18 दिसंबर को मांगों को लेकर सीएम का घेराव करेंगे। यह निर्णय प्रदेश कार्यसमिति की रांची के कचहरी रोड के शिक्षा परिसर स्थित बीआरसी भवन में 21 नवंबर को हुई बैठक में चर्चा के बाद लिया गया। बैठक की अध्‍यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे ने की।

मौके पर उपस्थित सदस्‍यों ने प्राथमिक विद्यालय की टाइमिंग बढ़ाने के शिक्षा सचिव के आदेश का विरोध किया। सदस्‍यों ने कहया कि यह तुगलकी फरमान है। इसके खिलाफ और कॉमर्स सहित प्रारंभिक शिक्षकों को वर्षों से प्रमोशन नहीं मिलने, एमएसीपी का लाभ नहीं देने, उत्क्रमित वेतनमान शिक्षकों को देने, अंतर जिला स्थानांतरण, उर्दू शिक्षकों को योजना से गैर योजना में बदलने, प्रमोशन से रोक हटाने, उत्कमिमत विद्यालय में प्रभार की समस्या, एमडीएम बोरा बेचने के खिलाफ 18 दिसंबर को सीएम का घेराव का एलान किया गया।

सदस्‍यों ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षक एक बार फिर रांची की सड़कों में जनसैलाब की रूप में उमड़ कर आएंगे। आज तक शिक्षकों को सिर्फ छला गया है। उनकी समस्याओं पर कभी गंभीरता से विचार नहीं किया गया। संघ ने बाध्य होकर आंदोलन की राह अख्तियार किया है। बैठक में सभी जिला ने संकल्प लिया है कि‍ शिक्षक अपनी अस्मिता और हक हकूक के लिए आरपार की लड़ाई लड़ेंगे।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर, मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद, अजय ज्ञानी, अरविंद सिंह, संतोष कुमार, अनूप केशरी, राकेश कुमार, रमेश प्रसाद, हरे कृष्ण चौधरी, प्रभात कुमार, राजू साहू, राजेश कुमार, राधाकांता, अवधेश कुमार, शिव कुमार रजक, गोवर्धन यादव, सुधीर कुमार, सुनील कुमार दुबे, अमरेश सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, विनोद कुमार सिंह, कृष्णा शर्मा, सलीम सहाय, सुरंजन कुमार, रामचंद्र खेरवार, महेश्वर घोष, मनोरंजन कुमार, सचिनानंद सिंह, दुखू नायक, अली इमाम, रविकांत रवि आदि लोग उपस्थित थे।