रांची। आईआईसीएम श्रमिक संघ की आम सभा की बैठक 25 नवम्बर को हुई। इसमें रांची सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने आईआईसीएम में कार्यरत 244 ठेका मजूदरों की मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर सांसद ने कहा कि पिछले 27 वर्षों से कार्य करते आ रहे इन मजूदरों की नियमित नियुक्ति को लेकर वह संसद सत्र में सवाल रखेंगे। कोयला मंत्रालय की स्टैंडिंग कमेटी में भी इन मांगों को प्रमुखता से रखा जाएगा, मजदूरों की नियमित नियुक्ति हो सके। उन्होंने कोल वेज सहित अन्य मांगों पर भी कोल इंडिया चेयरमैन और कोयला मंत्री से बात कर समाधान निकालने का भरोसा दिलाया।
आम सभा की बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने प्रमुखता से आईआईसीएम कैंपस के अंदर कार्य कर रहे कर्मचारियों की मांगों को रखा। मजदूरों की नियमित नियुक्ति की वकालत की। रमेश साहू नीतीश कुमार उत्तम कुमार, शिव कुमार सिन्हा, वीर बहादुर सिंह, अक्षय बेहरा ने मुख्य अतिथि का शॉल और बुके देकर स्वागत किया।
मौके पर मोहम्मद अमीन, संजीत राम, प्रीति यादव, सुनील कुमार, गोकुल कुमार, मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद सिकंदर, महमूद आलम, सुल्तान अंसारी, सिकंदर राय, दिलीप नायक, नीतीश कुमार, सती देवी, अनुपमा साहू, शीला बांदो, मदीना खातून, लकी, साधना सिन्हा, मकदली कुजूर, सुशीला कुजूर, ज्योति सहित अन्या मजदूर मौजूद थे।