एमबी डीएवी स्‍कूल के विद्यार्थियों ने वायु सेना की कार्यप्रणाली के बारे में जाना

झारखंड
Spread the love

लोहरदगा। एमबी डीएवी स्‍कूल के विद्यार्थियों को वायु सेवा की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। स्‍कूल में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (वायु सेना) की ओर से जागरुकता और प्रेरक परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्‍य बच्चों को सही मार्गदर्शन देना था। इसमें एयरमैन सिलेक्शन सेंटर, पटना से विंग कमांडर ए प्रदीप रेड्डी, कॉरपोरल एचएस तोमर और एमएल प्रजापति मौजूद थे।

विंग कमांडर प्रदीप रेड्डी ने बच्चों को वायु सेना में भर्ती के नियम, पदाधिकारियों के स्तर और संबंधित क्षेत्र में प्रवेश के लिए ध्यान केंद्रित करने वाले विषयों से संबंधित जानकारी दी। इसके साथ ही व्यक्तित्व का विकास करते हुए सम्माननीय आजीविका के चुनाव से संबंधित जागरुकता लाने के लिए प्रेरक व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए भारत के वीर अभिनंदन वर्धमान और कारगिल युद्ध में शहीद विक्रम बत्रा के प्रति भी सम्मान व्यक्त किया।

प्राचार्य जीपी झा ने राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी वायु सेना के जवानों के प्रेरक व्याख्यान के प्रति आभार व्यक्त कि‍या। विद्यालय के बच्चों को अपने मन में राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी और देश के प्रति सम्मान बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला के दरमियान शिक्षक पीके सिन्हा, मीता बसु व श्रवण पाठक उपस्थित थे।