दिल्ली। 107 साल पहले बनारस से चोरी हुई मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा उत्तर प्रदेश सरकार को हैंडओवर कर दी गई है। 18 जिलों में ‘पुनर्स्थापना यात्रा’ पूरी कर यह 14 नवंबर को काशी पहुंचेगी।
1913 में चोरी हुई प्रतिमा पर 2019 में कनाडा के विनिपेग में भारतीय मूल की आर्टिस्ट दिव्या मेहरा की नजर पड़ी थी। इसके बाद भारत सरकार ने इसे वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की। यूपी सरकार ने औपचारिक रूप से इस मूर्ति को ASI से प्राप्त किया है।
यूपी लाकर चार दिनों तक प्रदेश में मूर्ति का भ्रमण कराने की योजना है। 15 तारीख को CM योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे काशी विश्वनाथ धाम के नए मंदिर में स्थापित करेंगे।