स्मृति मंधाना ने WBBL में शतक लगाकर रचा इतिहास

दुनिया
Spread the love

ऑस्ट्रेलिया। भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही महिलाओं की बिग बैश लीग (WBBL) में इतिहास रच दिया है। वह WBBL में शतक लगाने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। स्मृति ने यह कारनामा सिडनी थंडर्स की ओर से खेलते हुए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ किया है। हालांकि, इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकी हैं।

स्मृति ने 57 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से WBBL में अपना पहला शतक पूरा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 64 गेंदों में 114 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी शानदार पारी के बीच स्मृति ने विकेटकीपर बल्लेबाज टी विल्सन (38*) के साथ मिलकर 83 गेंदों में 125 रनों की अटूट साझेदारी भी की।

एलिसे पेरी के बाद स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाली सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले स्मृति ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर वनडे (102 रन, 2016) और टेस्ट (127 रन, 2021 ) में शतकीय पारी खेली थी। इसके साथ ही मंधाना, मिताली राज के बाद टी-20 क्रिकेट में एक से ज्यादा शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।