मधुबनी। बड़ी खबर बिहार के मधुबनी से आ रही है। युवा पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश की हत्या के मामले में पुलिस ने नर्स समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है।
उन्होंने बताया कि अविनाश झा हत्याकांड में अरेर थाना क्षेत्र के अतरौली की पूर्णकला देवी (24) पति जयजय राम पासवान, बेनीपट्टी के रोशन कुमार साह (23) पिता ललन शाह, बिट्टू कुमार पंडित (20) पिता उत्तिम पंडित, दीपक कुमार पंडित (24) पिता राम प्रकाश पंडित, पवन कुमार पंडित (22) पिता जयप्रकाश पंडित और मनीष कुमार (21) पिता अजय शाह को गिरफ्तार किया गया है।
सभी से सघन पूछताछ की जा रही है। हत्या मामले में पुलिस प्रेम प्रसंग और नर्सिंग होम संचालकों की संलिप्तता दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है।