संत परमहंस बोले- सलमान खुर्शीद की किताब पर प्रतिबंध नहीं लगा तो करेंगे आत्मदाह

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। अयोध्या के संत समाज ने सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज ओवर अयोध्या पर प्रतिबंध लगाए जाने के लिए प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र प्रशासन के माध्यम से भेजा है।

बीते दिनों संत परमहंस दास ने कोतवाली अयोध्या में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की पुस्तक में हिंदुत्व को लेकर की गई टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तहरीर दी थी। इसमें राष्ट्रद्रोह की धारा में मुकदमा पंजीकृत किए जाने की मांग की गई थी। अभी तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है अब संत परमहंस दास ने नाराजगी व्यक्त करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

संत परमहंस दास ने कहा कि अगर सलमान खुर्शीद की पुस्तक पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाता और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के विरुद्ध राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है तो वह आमरण अनशन और आत्मदाह भी कर सकते हैं। परमहंस दास ने कहा की सलमान खुर्शीद ने सनराइज ओवर अयोध्या नाम की एक पुस्तक लिखी है, जिसके 113 नंबर पेज पर हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हरम से की है।

परमहंस दास ने कहा कि 100 करोड़ भारतीय की तुलना आतंकी संगठन से करना यह राष्ट्र की अवमानना है। सलमान खुर्शीद पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत होना चाहिए।