मुंबई। साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगु फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का शीर्षक ‘गॉडफादर’ रखा गया है। फिल्म का म्यूजिक एस थमन कंपोज कर रहे हैं। एक इंटरव्यू में थमन ने बताया है कि फिल्म में सलमान अहम भूमिका निभाएंगे। थमन ने फिल्म में सलमान की मौजूदगी की पुष्टि कर दी है।
थमन ने कहा, “फिल्म में सलमान सर और चिरंजीवी सर एक साथ डांस करते दिखने वाले हैं। यह हमारे लिए वाकई में बहुत बड़ा मौका होने वाला है।” कहा जा रहा है कि फिल्म के गाने को हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स वह अपनी आवाज देंगी। हालांकि, गायिका ने अभी तक अपनी हामी नहीं भरी है। ‘गॉडफादर’ हिट मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ की तेलुगु रीमेक है। इस मलयालम फिल्म में मोहनलाल ने लीड किरदार निभाया था।
रिपोर्ट की मानें तो नयनतारा और सत्यदेव, मंजू वारियर व विवेक ओबेरॉय की भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे। विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती भी इस फिल्म में एक कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे।