रूस ने भारत को शुरू की सतह से हवा में मार करने वाली S-400 मिसाइल सिस्टम की सप्लाई

देश नई दिल्ली
Spread the love

दिल्ली। रूस ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम S-400 Triumf को भारत को भेजना शुरू कर दिया है।

फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन (FSMTC) के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने कहा, ‘भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू हो चुकी है और समय पर पहुंचाई जा रही है।’ S-400 पहले ही चीन और तुर्की में इस्तेमाल की जा रही हैं। रूस और भारत ने अक्टूबर 2018 में S-400 की सप्लाई को लेकर एक करार पर मुहर लगाई थी।