मधेपुरा। मधेपुरा के कुमारखंड थाना क्षेत्र स्थित रौता वार्ड नं-11 स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक (यूबीजीबी) में अपराधियों ने 6.14 लाख रुपए की लूट की। इस घटना को अज्ञात नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल के बल पर अंजाम दिया। लुटेरों ने 6,14,963 रुपए नगद और ब्रांच मैनेजर का दो एंड्राइड मोबाइल फोन लूट लिया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी अध्यक्ष भावेश प्रसाद चौधरी व अन्य पुलिस ने वहां मामले की जांच की। अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि दो अपाचे बाइक पर सवार छह नकाबपोश अपराधी बैंक शाखा परिसर में पहुंचे। इस बीच दो अपराधी बैंक के बाहर पिस्टल लेकर खड़े रहे। वहीं चार अपराधी पिस्टल लहराते हुए बैंक के अंदर घुस गया।
अंदर घुसते ही अपराधी शाखा प्रबंधक शक्ति कुमार और बगल में बैठे ऑफिस ब्वॉय रणधीर कुमार के सिर में पिस्टल सटा दिया। बैंक में मौजूद ग्राहकों को धमकाते हुए कहा कि वे लोग शांत होकर खड़े रहे फिर अपराधी ने कैश काउंटर में रखे 3,60,270 रुपए निकाल लिए। उसके बाद मैनेजर को एक जोरदार तमाचा मारते हुए सेफ रूम ले गया और लॉकर खुलवा कर 2,14,900 लूटकर मधेपुरा की तरफ फरार हो गए।
घटना को मात्र लगभग पांच मिनट में अंजाम दिया गया। बाद में यूबीजीबी के रीजनल मैनेजर पंकज कुमार ठाकुर और एआरएम सुदीप भट्टाचार्य ने भी पहुंचकर ब्रांच मैनेजर से घटना की जानकारी ली।