रोहित शेट्टी और अजय देवगन जल्द लेकर आएंगे ‘सिंघम 3’

देश मुंबई
Spread the love

मुंबई। बॉलीवुड में सिंघम फ्रेंचाइजी की फिल्मों की खासी लोकप्रियता रही है। बड़े पर्दे के साथ ही छोटे पर्दे पर भी ‘सिंघम’ और ‘सिंघम रिटर्न्स’ इन फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में आगामी फिल्म ‘सिंघम 3’ को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। अब इस फ्रेंचाइजी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

खबरों की मानें तो रोहित शेट्टी और अजय देवगन जल्द ‘सिंघम 3’ की घोषणा करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सिंघम 3’ आतंकवाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें हीरो आतंकवादी संगठनों को पकड़ने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करता है।

ये भी जानकारी सामने आई है कि ‘सिंघम 3’ में अजय और जैकी श्रॉफ के बीच टक्कर देखने को मिलेगी।

बता दें, इस फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से ‘सूर्यवंशी’ खत्म हुई है। बहादुर पुलिस वाले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लिए रवाना होंगे, ताकि आतंकी संगठनों के मुखिया का पता लगाया जा सके। आने वाले कुछ सप्ताह में अजय और रोहित ‘सिंघम 3’ की आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं।