अवनीश कुमार
फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश)। कोतवाली कायमगंज पुलिस ने शराब व्यापारी की लूट का पर्दाफाश कर सभी लुटेरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर संजय मिश्रा की टीम ने थाना कंपिल के ग्राम धर्मपुर निवासी अच्छे मियां पुत्र परवेज खां, विनोद कुमार यादव पुत्र बनवारी लाल जनपद शाहजहांपुर थाना जलालाबाद के मोहल्ला प्रताप नगर निवासी भूपेंद्र उर्फ मुखिया पुत्र बाबूराम और इसी थाने के मोहल्ला कानूनगोयान निवासी हर्षित राज उर्फ लड्डू बाल्मीकि पुत्र तिलकराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इन लुटेरों को कायमगंज के प्रभारी निरीक्षक ने एसओजी टीम के सहयोग से टेढ़ी कोन तिराहे के निकट मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास 315 बोर के तीन तमंचे कारतूस, तीन मोबाइल फोन दो बाइकें मिर्ची पाउडर एवं लूटे गए रुपयों में 1,01,150 रुपये बरामद किए हैं।