ये दृश्य झारखंड की राजधानी रांची के धुर्वा स्थित प्रसिद्ध जगन्नाथपुर मंदिर की मुख्य सीढ़ी के पास का है। मंदिर एवं आसपास काफी गंदगी फैली हुई है। लोग मंदिर जाते हैं। भगवान के सामने शीश झुकाते हैं। मन्नत मांगते हैं। लौटने के क्रम में पास में मौजूद कूड़े को वहीं फेंक देते हैं। इससे पवित्र स्थान के आसपास कूड़ों का ढेर लग जाता है। इसपर सभी को ध्यान देना चाहिए।
सौजन्य : सोशल मीडिया
पाठकों से अपील
कहा जाता है एक तस्वीर, एक हजार शब्द के बराबर होती है। हमारे आसपास कई ऐसे दृश्य अक्सर देखने को मिलते हैं, जिसे हम कैमरे या मोबाइल में कैद कर सकते हैं। पाठकों की ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर को हम यहां जगह देंगे। उनके नाम के साथ इसे प्रकाशित करेंगे। पाठक तस्वीर के साथ राज्य और जगह का उल्लेख करते हुए तस्वीर के बारे में कुछ शब्द लिखकर हमें नीचे दिये मेल पर भेजें।
dainikbharat24@gmail.com