
झारखंड में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और मरीजों को सुविधा देने का दावा लगातार सरकार कर रही है। हालांकि इसके उलट गरीब तबके के लोगों को इमरजेंसी में एंबुलेंस तक समय पर नही मिल पाती है। इसी तरह साहिबगंज में एंबुलेंस नहीं मिलने पर एक मरीज को उसके रिश्तेदार खाट पर लेकर करीब दस किलोमीटर पैदल चले।
सौजन्य सोशल मीडिया
पाठकों से अपील
कहा जाता है एक तस्वीर, एक हजार शब्द के बराबर होती है। हमारे आसपास कई ऐसे दृश्य अक्सर देखने को मिलते हैं, जिसे हम कैमरे या मोबाइल में कैद कर सकते हैं। पाठकों की ऐसी ही खूबसूरत तस्वीर को हम यहां जगह देंगे। उनके नाम के साथ इसे प्रकाशित करेंगे। पाठक तस्वीर के साथ राज्य और जगह का उल्लेख करते हुए तस्वीर के बारे में कुछ शब्द लिखकर हमें नीचे दिये मेल पर भेजें।
dainikbharat24@gmail.com