उत्तरप्रदेश। यूपी के रामपुर जिले की पुलिस ने कांग्रेस नेता की गायब घोड़ी को ढ़ूंढ़ निकाला। पुलिस के मुताबिक यह कामयाबी भी 24 घंटे में हासिल हुई है। हालांकि घोड़ी चुराने वाला पकड़ में नहीं आया है। कांग्रेस के किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष हाजी नाजिश खां की पालतू घोड़ी 5 नवंबर की रात से गायब हो गई थी। तोपखाना स्थित लाला की चक्की के पास से घोड़ी चोरी होने की सूचना उन्होंने ट्विटर के माध्यम से एडीजी जोन बरेली को जानकारी भेजी।
एडीजी के निर्देश पर पुलिस ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की थी। कांग्रेस नेता की घोड़ी चोरी होने की जानकारी के साथ लोगों के बीच सांसद आजम खां के फॉर्म हाउस से भैंसें चोरी होने का वाकया चर्चा में आ गया। सवाल भी उठा कि उस वक्त आजम खां के मंत्री होने के कारण पुलिस ने 24 घंटे में बरामद कर ली गई थीं तो क्या कांग्रेस नेता के मामले में भी पुलिस ऐसी तेजी दिखा पाएगी।
कोतवाली के दरोगा विजेंद्र सिंह समेत एसओजी के दो सिपाहियों को घोड़ी की तलाश में लगाया गया था। विजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम काशीपुर आंगा से घोड़ी बरामद कर ली गई। उनका दावा है कि इस बरामदगी में 24 घंटे से भी कम समय लगा। वहीं, कांग्रेस नेता का कहना है कि पुलिस ने घोड़ी ढूंढकर अपनी सजगता का परिचय दिया है। हालांकि घोड़ी चुराने वाले का अभी पता नहीं लग सका है।