पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात विकास तिवारी का गुर्गा गौरव दास समेत तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। बड़ी खबर जमशेदपुर से आ रही है।उलीडीह पुलिस ने जेल में बंद कुख्यात विकास तिवारी का गुर्गा गौरव दास समेत लूट और फायरिंग की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसमें प्रिंस दास और विकास शर्मा भी शामिल हैं।

पुलिस ने तीनों को स्थानीय फुटबॉल मैदान के पास घेरकर गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान गौरव की कमर से पुलिस ने एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस की पूछताछ में तीनों की आजादनगर के अलावा एमजीएम और बोड़ाम थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले रंगदारी को लेकर हुई हवाई फायरिंग में संलिप्तता का भी खुलासा हुआ है। साथ ही मानगो स्थित मनमोहक कलेक्शन में लूट की घटना में भी तीनों के शामिल होने का मामला भी सामने आया है।

पूछताछ में पुलिस के हत्थे चढ़े गौरव दास ने बताया कि वह जेल में बंद अपराधकर्मी विकास तिवारी के इशारे पर हथियार सप्लाई का काम करता है। उलीडीह पुलिस के मुताबिक गौरव काफी शातिर अपराधी है। वह हाल ही में छूटकर बाहर आया है। उसपर आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। फिलहाल पूछताछ के बाद पुलिस ने गौरव समेत उसके दोनों सहयोगियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।