रांची। सीएमपीडीआई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य में ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कंडक्ट डिस्पिलीन एंड अपील (सी0डी0ए0) एवं सर्टिफाइड स्टैंडिंग ऑर्डर (सी0एस0ओ0) के नियमों के आलोक में जांच प्राधिकारी, प्रजेंटिंग ऑफिसर एवं अनुशासनात्मक प्राधिकारी की भूमिका, दायित्व और क्षेत्राधिकार पर विस्तार से चर्चा हुई।
कोविड के मापदंडों का पालन करते हुए कार्यशाला का संचालन मुख्य प्रबंधक (सतर्कता) एसके ठाकुर ने किया। इस कार्यशाला में सीएमपीडीआई (मुख्यालय) और इसके सभी क्षेत्रीय संस्थान से अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।