शादियों में पुलिसिया छापेमारी पर बोले नीतीश- गड़बड़ नहीं की तो दिक्‍कत क्‍या?

देश बिहार
Spread the love

पटना। बिहार की एक शादी में शराब खोजती पुलिस का वीडियो वायरल होने पर मचे हंगामे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्रवाई का बचाव किया है।

नीतीश ने कहा है कि ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी-वगैरह के भी कार्यक्रम में कुछ लोगों को शराब पिलाने का इंतजाम रहता है। पुलिस वहां जाकर कार्रवाई कर रही है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि जब गड़बड़ करते ही नहीं हैं तो क्या दिक्कत है?

नीतीश ने कहा कि प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदारी दी गई है कि शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कीजिए। शराब पीना और उपलब्ध कराना गलत, अनैतिक और बिल्कुल गैरकानूनी है। लोगों को जागरूक भी करना है।