दो शीर्ष नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मिलेगी ये सुविधाएं

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। झारखंड में नक्सली सब जोनल कमांडर और एरिया कमांडर ने 17 नवंबर को आत्मसमर्पण कर दिया। इनके खिलाफ कई मामले थानों में दर्ज हैं। आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को अब कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी।

आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ के तहत बुधवार को प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सब जोनल कमांडर विष्णु दयाल नगेसिया (पिता बिरसा नगेसिया, ग्राम इचवा टांड ओनेगडा, थाना पेशरार) एवं एरिया कमांडर आकाश नगेसिया उर्फ शमशेर नगेसिया ने हथियार डाले। इनके खिलाफ गारू थाना, कुरूमगढ़ थाना, पेशरार थाना सहित कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं।

आत्मसमर्पण किए गए नक्सलियों को उपायुक्त दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक प्रियंका मीणा एवं समादेष्टा सीआरपीएफ 158 बटालियन ने बुके एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जानकारी हो कि झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सलमुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इसके सरकार नक्सली संगठनों के खिलाफ लगातार चौतरफा कार्रवाई कर रही है। इस दिशा में निरंतर सफलताएं भी मिल रही हैं। राज्य को नक्सल मुक्त करने के लिए सरकार की आत्मसमर्पण नीति ‘नई दिशा’ भी कारगर साबित हो रही है। कई नक्सली आत्मसमर्पण भी कर रहे हैं।

एसपी प्रियंका मीणा ने कहा कि अभी भी कई वांछित नक्सली बचे हुए हैं। उनके लिए यह मौका है कि वह यथाशीघ्र आत्मसमर्पण कर दें। आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं अन्यथा परिणाम भुगतने को भी तैयार रहें। इस नीति के तहत नक्सलियों को जमीन सहित मकान, लड़कियों की शादी का खर्च एवं नकदी देने का प्रावधान है।