नई दिल्ली। मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा राज्य के 11 कांग्रेसी विधायकों के साथ टीएमसी में शामिल हो गए हैं। मेघायल में कांग्रेस के 17 विधायक थे। कांग्रेस छोड़ने के संबंध में विधायक पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख चुके थे।
कांग्रेस नेताओं के इस दल बदल के बाद तृणमूल कांग्रेस मेघालय में प्रमुख विपक्षी दल बन गई है। इससे पहले मंगलवार को ममता बनर्जी की पार्टी कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, जनता दल (यूनाइटेड) के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा और हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर को तोड़ चुकी है।