जम्मू-कश्मीर। सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है।
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया कि बुधवार की सुबह सेना, पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त ऑपरेशन में माछिल सेक्टर में दो आतंकियों को मार गिराया गया।
ये दोनों LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। उनसे हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। एक दिन पहले चार मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर किया गया था।