हरक्यूलिस विमान से सुल्तानपुर पहुंचे मोदी, थोड़ी देर में करेंगे पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तरप्रदेश। प्रधानमंत्री मोदी यूपी के सबसे बड़े 341 किलोमीटर के पूर्वांचल एक्‍सप्रेस-वे का लोकार्पण करने पहुंच गए हैं। वे हरक्यूलिस विमान से सुल्तानपुर पहुंचे।

यह एक्‍सप्रेस-वे राज्‍य के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों को जोड़ेगा। इससे लखनऊ से गाजीपुर तक की यात्रा सिर्फ साढ़े चार घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस एक्‍सप्रेस-वे को बनाने पर 22 हजार 497 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

यह एक्‍सप्रेस- वे लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, अयोध्‍या, सुल्‍तानपुर, अम्‍बेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर प्रदेश के कुल नौ जिलों से गुजरेगा। अभी एक्‍सप्रेस-वे छह लेन का है जिसे बाद में बढ़ाकर आठ लेन तक किया जाएगा। फिलहाल इसे टोल टैक्स से मुक्‍त रखा गया है।