अर्जेंटीना। अर्जेंटिनियाई फुटबॉल का चेहरा लियोनेल मेसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का खिताब सातवीं बार जीत लिया है। 34 वर्षीय मेसी ने इस साल अपने देश को कोपा अमेरिका जीताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2021 में उन्होंने 40 अंतरराष्ट्रीय गोल किए।
सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर में बायर्न म्यूनिख और पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवांडोव्स्की दूसरे, चेल्सी और इटली के मिडफील्डर जोर्जिन्हो तीसरे और रियल मैड्रिड के करीम बेंजेमा चौथे स्थान पर रहे। विजेता चुनने के लिए दुनिया भर के 180 पत्रकारों ने वोट डाला। सिर्फ एक साल को छोड़कर 2008 से 2019 के बीच ये पुरस्कार या मेसी या रोनाल्डो को मिलता रहा है।