औरंगाबाद। माओवादी दस्ते ने बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही बाजार में स्थित जियो के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद बगल में स्थित किसान भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया। औरंगाबाद के एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने इस खबर की पुष्टि की है।
एसपी ने बताया कि 40- 50 की संख्या वाले माओवादी दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में कोई हताहत नहीं हुआ है। इन्होंने दावा कि नक्सली दस्ते के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में सघन छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम लगभग 50 की संख्या में आये सशस्त्र नक्सली दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया और नारा बुलंद करते दक्षिण दिशा की ओर चले गये।
यहां बता दें कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने शीर्षस्थ नक्सली प्रशांत बोस उर्फ किशन दा एवं उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में 23 से 25 नवंबर तक भारत बंद का एलान किया है।